#Chandigarh #SolarPlant #DhanasLake
चंडीगढ़ में सुखना लेक के बाद धनास लेक को भी पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है। वन विभाग ने लेक के पानी में उत्तर भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर प्लांट स्थापित किया है। वहीं, यहां लगने वाले तीन फव्वारे लेक की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे। काम लगभग पूरा हो गया है। नए साल पर लोगों को वन विभाग एक नए पर्यटन स्थल तोहफा देगा। दावा है कि शाम को एक घंटे के लिए यह लेक किसी विदेशी पर्यटन स्थल से कम नहीं नजर आएगा।